INSPIRE Scholarship

ABOUT INSPIRE SCHOLARSHIP –

  • इंस्पायर छात्रवृत्ति भारत सरकार द्वारा सभी राज्य के टॉप 1% मेधावी छात्रों को दिया जाता है। जिसमे सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 80 हजार रूपए छात्रों को उनके मेरिट के आधार पर चयन के बाद दिया जाता है। 60 हजार रूपए तुरंत और 20 हजार मेंटरशिप प्रोजेक्ट पास करने के बाद।
  • इंस्पायर छात्रवृत्ति हेतु आवेदन केवल वही मेधावी छात्र कर सकते हैं जिन्होंने इंटरमीडिएट पास करके उसी साल BSc कोर्स के प्रथम वर्ष में एडमिशन लिया हो। यदि गैप कर दिया है अथवा BSc कोर्स के द्वितीय/तृतीय वर्ष में आवेदन नहीं कर सकते।
    ( BA कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्र आवेदन नहीं कर सकते )
  • छात्र केवल एक ही छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं या तो वे इंस्पायर छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं अथवा राज्य/केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप हेतु।
  • आवेदन करने के पश्चात जिन छात्रों का छात्रवृत्ति हेतु चयन होगा उन्हे अपने BSc 1st Year के रिजल्ट को अपने लॉगिन के माध्यम से अपलोड करना होता है जिसके पश्चात उनकी 1st और 2nd Year की छात्रवृत्ति एक साथ 2nd Year में आती है।
    उसके पश्चात 2nd Year का रिजल्ट अपलोड करने के बाद 3rd Year की छात्रवृत्ति। फिर वही चयनित छात्र यदि MSc करता है तो MSc में भी दोनों वर्ष उसे छात्रवृत्ति मिलेगा।
  • 2024 – UP BOARD इंटरमीडिएट में 84.6% और CBSC BOARD में 94.4% से अधिक अंक पाने वाले BSC प्रथम वर्ष के सभी छात्र जरूर आवेदन करें।
  • आवेदन ध्यान पूर्वक एवं किसी जानकार से भरवाएं। फॉर्म भरते समय जो भी डॉक्यूमेंट्स लगेंगे एवं फॉर्म भरने की प्रक्रिया नोटिफिकेशन में दिया गया है।
  • इंस्पायर छात्रवृत्ति हेतु वर्ष 2023 में CBSE BOARD इंटरमीडिएट में 95% और UP BOARD इंटरमीडिएट में 86.2% से अधिक (टॉप 1%) अंक पाने वाले छात्रों का चयन छात्रवृत्ति हेतु हुआ है।
  • इन्सपायर एवार्ड स्कालरशिप हेतु आवेदन करने के इक्षुक वे परीक्षार्थी जिन्होंने वर्ष 2024 की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान वर्ग मे 436/500 अंक या इससे अधिक प्राप्त किया है वे अपना ELIGIBILITY NOTE दिए लिंक 👇 से डाउनलोड/प्रिंट कर सकते हैं।
    https://www.upmsp.edu.in/ScholarshipForHigherEducation.aspx